भीम आर्मी का 23 फरवरी को भारत बंद का एलान, पुलिस, खुफिया विभाग अलर्ट
भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने पांच कमेटियों का गठन कर सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में बंद के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने को कहा है। इसके बाद से भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिले में सक्रिय हो गए हैं और बंद को सफल बनाने के लिए लोगों को साथ आने का आह्वान कर रहे हैं। 
 

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया है। संस्थापक के आह्वान पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी प्रदेश में भी बंद का एलान किया है। उन्होंने बंद को सफल बनाने के लिए पांच टीमों का गठन किया है।

साथ ही इन टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में बंद को सफल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उधर, बंद के एलान के बाद जिले के पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। खुफिया विभाग भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। 


यह बनाई गई हैं पांच कमेटियां



रुड़की : प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, प्रवीण नौटियाल, सोनू लाठी, जावेद, प्रवेज सुल्तान, अनुराग, रवि मौर्या, रविकांत, किरत कर्णवाल, मिथुन नौटियाल, साहुल खान, नीरज, तसवर, मोबाइन खान

भगवानपुर : अमरीश कपिल, राजेंद्र, मदन सिंह, मुन्नी लाल सिंधे, सलमान, रावतला, अज्जू, ऋषभ, सुमित कटारिया, सनोज, नदीम, जुल्फकार।

झबरेड़ा- प्रमोद महाजन, सुशील पाटिल, मोहन दास, दीपक, सिल्लर, विपिन, अहतसाम, रविंद्र, अरविंद, अजीम, नाजिम, फरमान।

लक्सर : दीपक सेठपुर, अर्जुन, अरविंद, दिलशाद, इजहारूल, राहुल, मिर्जापुर, जसवीर, सन्नी, मांगेराम, राजू, जावेद, फैजान।

हरिद्वार/ज्वालापुर : डॉ. मेहरबान, रवि तेगवाल, बिल्लू, सचिन वाल्मीकि, विशाल प्रधान, योगेश कर्णवाल, आशीष, अथर अंसारी, राशिद अली, राजा।

सभी अपने-अपने क्षेत्र में 23 फरवरी को भारत बंद करेंगे, लेकिन कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और न ही किसी की दुकान बंद कराएगा। सिर्फ यातायात व्यवस्था बंद की जाएगी। 
महक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, भीम आर्मी

भीम आर्मी के भारत बंद के एलान को लेकर पुलिस अलर्ट है। सभी जगहों पर फोर्स तैनात रहेगा। किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात